कड़ाके की ठंड में मवेशियों का रखें ख्याल

0
211
Panipat News/Take care of the cattle in the cold
Panipat News/Take care of the cattle in the cold
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड से जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ठंड में प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है। अगले कुछ दिनों में पारा और गिरेगा, जाहिर है सर्दी में और बढ़ोतरी होगी। ऐसी स्थिति में मवेशियों की देखभाल करना जरूरी है। जिसको लेकर पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. अश्विनी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मौसम में मवेशियों की देखभाल के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। मवेशियों की देखभाल करके ही उन्हें सर्दी में सुरक्षित रखें। ज़्यादा ठंड की स्थिति में अलाव जलाने का इंतज़ाम करें, ताकि बाड़े में रह रहे मवेशियों में गर्माहट बनी रहे और वो ठंड से सुरक्षित रह सकें।

मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में रखे

डॉ.अश्विनी ने बताया कि मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में रखे। वहां इस बात का ध्यान रखें की वहां किसी भी प्रकार की नमी ना हो। जिस बाड़े में मवेशियों को रखा गया हो वहां जंगले, खिड़कियां और दरवाजों पर मोटे बोरे या तरपाल लगाएं ताकि सर्द के मौसम में जब ठंडी वाली हवाएं चले तो वे सुरक्षित रह सके। किसी भी छोटे मवेशी को बड़े मवेशियों के पीछे ना बांधे। धूप तेज हो तो मवेशियों को धूप जरूर दिखाएं क्योंकि सूरज की किरणों में विषाणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है।

मवेशियों को ताज़ा और संतुलित आहार दें

पशुपालक कोशिश यह रखे की मवेशियों को ताज़ा और संतुलित आहार दें। ऐसा करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और ठंड के मौसम का असर उन पर कम होगा। हरा व मुख्य चारा मिलाकर अपने मवेशियों को खिलायें। पीने के लिए गुनगुने पानी का इंतजाम करें ताकि गर्म पानी से उनका शरीर गर्म रह सके। डॉ. अश्वनी ने बताया कि कई बार सर्दी के इस मौसम में मवेशियों का पेट खराब होने की शिकायत मिलती है। अमूमन उनमें दस्त की शिकायत हो जाती है। इस स्थिति में पहले घर पर उसका इलाज करें। अगर स्थिति में सुधार नही होता तो पास के अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने में देर न करें।