प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना का उठाएं लाभ: उपायुक्त

0
303
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, उद्योग एवं व्यापार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से आह्ïवान किया है कि वे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा यह योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नए व मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है

किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समिति आदि को ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों को मशीन इत्यादि खरीदने के लिए प्रत्येक सदस्य को 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है, जो रिफंड नहीं करनी है। सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 हजार रुपए से एक करोड़ रुपए तक 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन