Aaj Samaj (आज समाज),Tabor Fest,पानीपत:
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा और शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड़ पानीपत में तीस दिवसीय टाबर उत्सव में युवा मूर्ति शिल्प कारों के साथ स्कूली बच्चे मूर्तिकला की बारीकियां सीख रहे हैं। टाबर उत्सव में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के स्कूली बच्चों के लिए मूर्तिकला सीखने का अच्छा अवसर है। इस कार्यशाला में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी मूर्तिकला हृदय प्रकाश कौशल पानीपत में पहुँचे और बच्चों को मूर्तिकला के गुर सिखाए।
- हरियाणा में मूर्तिकला को बढ़ावा देना है लक्ष्य : हृदय
इस पहल से बच्चों में कलात्मक एवं रचनात्मक भाव विकसित होगा
उन्होंने बताया कि टाबर उत्सव 2023 के माध्यम से तीस दिन में हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों में एक एक स्कूल में चलाई जा रही मूर्तिकला कार्यशाला में बच्चे रुचि लेकर कार्य कर रहें हैं। हृदय ने बताया कि अपने प्रदेश से विलुप्त होती मूर्ति कला को विकसित करने और युवा मूर्ति शिल्पकार को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल से बच्चों में कलात्मक एवं रचनात्मक भाव विकसित होगा। इसे लेकर ही कार्यशाला में क्ले, पीओपी और अन्य सहायक सामग्री से छात्र रचनात्मक कलाकृति बनाना सीखेंगे। उन्होंने पानीपत कार्यशाला में शामिल बच्चों से अपने अनुभव साझा करते हुए मूर्तिकला के गुर भी सिखाए।
आयोजन के लिए सहयोग करने पर प्रतिमा शर्मा प्राचार्या का आभार व्यक्त किया
उन्होंने विद्यालय में कार्यशाला आयोजन के लिए सहयोग करने पर प्रतिमा शर्मा प्राचार्या का आभार व्यक्त किया। पानीपत आगमन पर शिक्षा विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पीजीटी फ़ाइन आर्ट प्रदीप मलिक पौधा भेंट कर स्वागत किया। मलिक ने बताया कि शिक्षा विभाग हरियाणा के साथ कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मिलकर प्रयास कर रहे हैं। बच्चों ने रिसोर्स पर्सन स्वाति नौटियाल के साथ सहायक मुस्कान सोनी के मार्गदर्शन में क्ले, पीओपी आदि से विभिन्न मनमोहक 2 डी और 3 डी कलाकृतियां बनाई।