- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में की थी घोषणा, सरकार ने नोटिफिकेशन किया जारी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भगवान परशुराम के नाम से कैथल में मेडिकल कॉलेज के नाम का नोटिफिकेशन जारी होने पर ब्राह्मण समाज ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान को ब्राह्मण समाज सदैव याद रखेगा। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता अध्यक्ष जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने बताया कि करनाल में 11 दिसंबर को आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में कैथल के मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम से रखने का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया था और अगले ही दिन सीएम की अध्यक्षता में हुई हरियाणा की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए 945 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि को भी मंजूरी दे दी गई थी। अब इसके नामकरण का नोटिफिकेशन जारी कर ब्राह्मण समाज को सौगात दी गई है।
जल्द इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर देगी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिस एजेंसी को निर्माण कार्य अलॉट किया है, वह जल्द इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। इसमें नर्सिंग कॉलेज व अन्य कॉलेज भी संचालित होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए कैथल के करनाल रोड पर गांव सांपन खेड़ी के निकट जगह फाइनल की गई है। केंद्र सरकार की सीपएसयू बृज एंड रूफ एजेंसी को इसकी एग्जीक्यूटिव एजेंसी नियुक्त किया गया था। इस एजेंसी ने डीपीआर तैयार की। इस पर विभिन्न समितियों ने विस्तृत चर्चा कर इसे पास किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फाइनल डीपीआर को मंजूरी दी थी।
ये संस्थान भी बनाए जाएंगे
मेडिकल कॉलेज को 945.32 करोड़ रुपये को स्वीकृति मिली है। इसमें मेडिकल कॉलेज के अलावा, 500 बेड का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज व पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। पूरे कैंपस में नर्सिंग व मेडिकल कॉलेज के बच्चों के लिए होस्टल व फैकल्टी के लिए रिहायशी एरिया भी बनेगा।
अधिसूचना जारी
हरियाणा सरकार ने कैथल में भगवान परशुराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की है। इस संबंध में आज अधिसूचना जारी की गई। शर्मा ने बताया कि संतों-महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत गत दिनों कर्ण की नगरी करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखने की घोषणा की थी, जिसे मूर्तरूप दे दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणाएं
भगवान परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा कर कहा था कि इससे निश्चित न्यूनतम आय प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए पुजारी, पुरोहित का कुशल वर्कफोर्स के हिसाब से न्यूनतम वेज रेट तय किया जाएगा। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना, पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देने व इस कॉलेज के लिए वर्ष 2022 से 2055 तक 33 सालों के लिए नये सिरे से लीज की घोषणा की थी, जबकि पहले यह लीज वर्ष 2009 से 2042 तक थी। इसके अलावा, पिछले पैसे को माफ करने की भी घोषणा व किसी भी प्रकार के जुर्माना व पेनल्टी के पैसे का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा।
आचार्य चाणक्य के नाम पर चेयर स्थापित करने की घोषणा की थी
भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेद कॉलेज में 100 बीएमएस सीटें मंजूर व इसके अलावा, 7 विषयों में पांच-पांच यानी एमडी-एमएस कोर्स की कुल 35 सीटों की भी मंजूरी, ईपीबीजी की हाईकोर्ट में पुरजोर पैरवी, 1700 एकड़ निजी जमीन धौलीदारों को देने के अलावा पंचायती जमीन यदि मकान बनाने या खेती करने के लिए धौलीदार को दी गई थी, तो इस जमीन के लिए भी कानून में प्रावधान करने की घोषणा की थी। करनाल में फव्वारा चौक का नाम भाई मती दास-सती दास छिब्बर, पुराने परशुराम चौक का सौंदर्यीकरण, परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग, शहर के एक पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने, करनाल की ब्राह्मण धर्मशालाओं के लिए कुल 31 लाख रुपये, करनाल में भगवान परशुराम सेवा सदन के लिए 2000 वर्ग गज प्लॉट व प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी अगर ब्राह्मण संस्थाएं प्लॉट के लिए आवेदन करेंगी तो उन्हें नियमानुसार प्लॉट देने, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आचार्य चाणक्य के नाम पर चेयर स्थापित करने की घोषणा की थी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सुशील गौतम उपाध्यक्ष, रोशन लाल शर्मा सचिव, ब्रह्मदत्त शर्मा अध्यक्ष पंचायती प्रकोष्ठ, बृजभूषण एडवोकेट अध्यक्ष लीगल सेल, सचिन शर्मा कोलिजियम सदस्य, राजकुमार शर्मा घीड़, संजय शर्मा, नवीन शर्मा, शीशपाल शर्मा, मोहित शर्मा, विजय शर्मा राहुल शर्मा, कपिल शर्मा, सौरव शर्मा, रितिक शर्मा, सचिन कुमार, गौरव शर्मा, कपिश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पीड़ित करने वाले मामले में गठित की गई जांच कमेटी
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी