एतिहासिक नगर पानीपत के राजा स्वयंभू श्री हनुमान जी महाराज निकलेंगे नगर भ्रमण पर

0
412
Panipat News/Swayambhu Shri Hanuman Ji Maharaj
Panipat News/Swayambhu Shri Hanuman Ji Maharaj
  • अनोखी होगी छटा और अनोखा होगा स्वरूप
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के ऐतिहासिक शहर में कल एक नया इतिहास रचा जाएगा। पानीपत नगर में स्वयंभू श्री हनुमान जी महाराज स्वयं रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। यह नजारा सबके लिए अनोखा होगा। भव्य रथयात्रा नगर के विभिन्न बाजारों से होती हुई देवी मंदिर में संपन्न होगी। प्राचीन मंदिर के स्वरूप को रथ पर विराजमान करके कल पानीपत के विभिन्न बाजारों का नगर भ्रमण कराया जाएगा। यह यात्रा भीमगोड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर सेठी चौक, अमर भवन चौक, पूर्वीआन घाटी, पचरंगा बाजार, चौड़ा बाजार, इंसार बाजार, सलारगंज गेट होते हुए देवी मंदिर में संपन्न होगी।

भव्य चांदी का रथ छत्र अर्पित किया जाएगा

इस बार भक्तों ने विशेष रूप से बाबा की भव्य रथ यात्रा का स्वागत का मन बनाया है। कहीं बाबा को कोई छप्पन भोग का प्रसाद लगा रहा है, तो कहीं पर लोग विदेशों से फूल मंगवा कर श्री हनुमान जी की रथ यात्रा का भव्य स्वागत करने जा रहे हैं। मां शकुंभरी सेवा मंडल पानीपत के द्वारा रथ यात्रा के दौरान श्री हनुमान जी के स्वरूप पर भव्य चांदी का रथ छत्र अर्पित किया जाएगा। इतिहास में इस तरह की घटना पहली बार ही सुनने में आएगी। किन्नर समाज बाबा की रथ यात्रा का भव्य रुप से स्वागत करेगा। वही वृंदावन ट्रस्ट के द्वारा माखन और खिचड़ी का भोग बाबा को विशेष रूप से लगाए जाएगा। वहीं श्याम रस सेवा समिति श्री बालाजी रथ यात्रा का न्योछावर नोटों के द्वारा करेगा।