Aaj Samaj (आज समाज),SVEEP Program of Election Commission of India,पानीपत: अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पात्र लोगों के वोट बनवाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता करने के निर्देश दिए और कहा कि आगामी होने वाली अभिभावकों की बैठक में इस कार्यक्रम को भी विशेष रूप से शामिल किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि पात्र व्यक्तियों के वोट बनवाना सुनिश्चित करें यही नहीं उन्हें वोट डालने के लिए भी जागरूक करें। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नए मतदाताओं के लिए सभी महाविद्यालयों, विद्यालयों में ईएलसी क्लब का गठन किया जाए और भविष्य में जो पात्र मतदाता बनेंगे उन्हें भी वोट बनवाने के लिए अभी से ही जागरूक किया जाए।
ज्यादा से ज्यादा खासकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए
मतदान स्थल पर चुनाव पाठशाला भी लगाई जाए, जिसमें संबंधित बीएलओ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा खासकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर के साथ-साथ सभी विधानसभाओं के स्तर पर मास्टर ट्रेन भी नियुक्त किए जाएं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वीना हुड्डा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिला में नोडल अधिकारी रहेंगे और वह आगामी 15 जून तक स्वीप कार्यक्रम का पूरा एक्शन प्लान तैयार कर इसकी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।
कॉलेज तथा शिक्षण संस्थानों में कैंपस एंबेसडर भी नियुक्त किया जाए
सभी कॉलेज तथा शिक्षण संस्थानों में कैंपस एंबेसडर भी नियुक्त किया जाए तथा उन्हें पीएलसी क्लब का सदस्य भी बनाया जाए। शिक्षण संस्थानों में इन के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, स्लोगन मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाए। नुक्कड़ नाटकों, रैली इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, डीडीपीओ सुमित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, नायब तहसीलदार निर्वाचन सुदेश राणा सहित विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण