Panipat News 13 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, सांप काटने की आशंका

0
141
PANIPAT News Suspicious death of 13 year old child
खरखौदा। खरखौदा के गुरुकुल वाली कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार के 13 वर्षीय लड़के सरवन की संदिग्ध मौत हो गई है। देर रात्रि को बच्चे को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन उस समय परिजनों ने उल्टी आना बताया  था, चिकित्सकों ने बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया था। लेकिन परिजन बच्चे को घर पर लेकर चले गए। इसके बाद सुबह बच्चे को लेकर परिजन फिर अस्पताल में पहुंचे। लेकिन उस समय तक बच्चे की मौत हो चुकी थी और बच्चे के मुहं से झाग आए हुए थे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे को सांप ने काट लिया है। 13 वर्षीय बच्चा अपनी मां पुष्पा के साथ मजदूरी करता था। उसके पिता मनोज की दौरे की बीमारी में गिरने से मौत हो चुकी है। अब परिवार में उसकी मां पुष्पा व उसके दो भाई बहन है। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की है।