आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्य जयंती के अवसर पर 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा हुडा स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में सूर्य नमस्कार करवाए गए। आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम विमान द्वारा पानीपत हुडा स्थित आर्ट आफ लिविंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसके अंतर्गत लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार आर्ट ऑफ लिविंग टीचर डॉक्टर सुधा शर्मा द्वारा करवाया गया।
संस्था के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर इस में अपना सहयोग दे रहे हैं
इस अवसर पर वालंटियर विक्रांत द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने बताया कि हरियाणा योग आयोग की तरफ से चलाए गए कार्यक्रम 75 लाख सूर्य नमस्कार में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था एक सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है, व संस्था के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर इस में अपना सहयोग दे रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, संजीव मनचंदा, विशाल गोस्वामी, नमन गोयल, जतिन कथुरिया, विक्रांत इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें: सिखों के पुराने और गंभीर मामलों के समाधान को लेकर 15 जनवरी को होगी निसिंग में HSGPC की बैठक