आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा करवाया गया सूर्य नमस्कार

0
276
Panipat News/Surya Namaskar organized by Art of Living Panipat Chapter
Panipat News/Surya Namaskar organized by Art of Living Panipat Chapter

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा टीडीआई स्थित स्थित स्थानीय स्मॉल वंडर वर्ल्ड स्कूल में हरियाणा योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत स्मॉल वंडर वर्ल्ड स्कूल के बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाया गया। सूर्य नमस्कार आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर्स द्वारा करवाया गया। विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विभिन्न स्थितियों को समझाया गया व उन्हें सूर्य नमस्कार करवाया गया।

 

प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार करना चाहिए

विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन अरुण चोपड़ा द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों को यह जानकारी दी गई कि सूर्य नमस्कार करने से शरीर ऊर्जावान बनता है वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सदा सदा के लिए बचा रहता है अतः प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार करना चाहिए व इसे सीख कर अन्य व्यक्तियों को भी इसे सिखाना चाहिए, ताकि सभी इसके लाभ को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का आयोजन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना, अरुण चोपड़ा के सहयोग से किया गया।

 

 

 

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook