आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा करवाया सूर्य नमस्कार

0
200
Panipat News/Surya Namaskar done by Art of Living Panipat Chapter
Panipat News/Surya Namaskar done by Art of Living Panipat Chapter
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा कुटानी रोड स्थित स्थानीय हिमालयन पब्लिक स्कूल में हरियाणा योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाया गया। सूर्य नमस्कार आर्ट ऑफ लिविंग वालंटियर अनीता खुराना द्वारा करवाया गया। विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विभिन्न स्थितियों को समझाया गया व उन्हें सूर्य नमस्कार करवाया गया।

प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार करना चाहिए

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिमालयन पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने भी हिस्सा लिया तथा सूर्य नमस्कार करने के साथ-साथ कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया। सूर्य नमस्कार करने से शरीर ऊर्जावान बनता है व विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सदा सदा के लिए बचा रहता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार करना चाहिए व इसे सीख कर अन्य व्यक्तियों को भी इसे सिखाना चाहिए, ताकि सभी इसके लाभ को प्राप्त कर सके, इस कार्यक्रम का आयोजन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना अनिल जताना व नेहा मित्तल  के सहयोग से किया गया।