पानीपत। वार्ड -9 स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पानीपत चैप्टर द्वारा हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में चलाए जा रहे कार्यक्रम 7500000 सूर्य नमस्कार के अंतर्गत सूर्य नमस्कार करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय केअध्यापकों के अतिरिक्त अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। सूर्य नमस्कार के पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम विभाग द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को ध्यान भी करवाया गया।
सूर्य नमस्कार को करने के हमारे शरीर में ऊर्जा बढ़ती है
इसी के साथ उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि सूर्य नमस्कार को करने के हमारे शरीर में ऊर्जा बढ़ती है तथा शरीर ऊर्जावान होता है व बीमारियों से बचा रहता है। आर्ट ऑफ लिविंग टीचर प्रीति कालड़ा व वालंटियर विक्रांत द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापक, ज्योति ग्रोवर, भावना, सविता, वनिता, लीना, मनजीत, निधि शर्मा, प्रियंका, भावना अरोड़ा, खुशबू, शालू, लीना, भारती ठाकुर, कमलजीत के अतिरिक्त आर्ट ऑफ लिविंग के अन्य सदस्य सागर तागरा, विशाल गोस्वामी इत्यादि भी उपस्थित रहे।