Panipat News सूर्या फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन

0
81

खरखौदा। सुर्या साधना स्थली झिंझोली में सूर्या फाउंडेशन तथा एम्स दिल्ली की टीम के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 280 महिलाओं व पुरुषों ने आंखों की जांच करवाकर दवा प्राप्त की। इसमें 120 महिला व पुरुषों के चश्मे बनवाकर उन्हें दिए जाएंगे। जांच के दौरान मोतियाबिंद या आंखों की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को 7 अगस्त को एम्स के डॉक्टरो द्वारा निशुल्क आॅपरेशन करके उचित उपचार किया जाएगा। इस नेत्र चिकित्सा शिविर के दैरान एम्स के सीनियर डॉक्टर अमित भारद्वाज, डॉ.अंचल व उनके साथ 13 डॉक्टर्स की टीम व सूर्या फाउंडेशन से प्रमोद आसरे, सलाहकार – कामेश्वर दलाई, निशांत अग्रवाल, प्रशिक्षण प्रमुख हिमांशु,सूर्या फाउंडेशन के प्रांत प्रभारी भँवर सिंह मधुर, रमेश सैनी ने मिलकर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया।