- समिति सदस्यों ने बच्चों से पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राज्य बाल संरक्षण समिति, पंचकूला की निरीक्षण कमेटी द्वारा शुक्रवार को सृष्टि कल्याण समिति द्वारा संचालित किए जा रहे उझा रोड पर स्थित ओपन शेल्टर का औचक निरीक्षण किया गया। राज्य बाल संरक्षण समिति की प्रोग्राम मैनेजर अंजली शर्मा ने इस दौरान सेंटर में मौजूद 18 बच्चों से पढ़ाई लिखाई व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों ने उत्साह पूर्वक सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को देखकर समिति के संचालकों को बधाई दी। निरीक्षण के दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला की सदस्य मीनू शर्मा ने शेल्टर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि बच्चों में प्रेम भाव व अच्छे व्यवहार के साथ उनका पालन पोषण करें।
उन्होंने बच्चों के साथ कुछ समय भी व्यतीत किया
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह का यह एहसास न हो की वे घर से कहीं बाहर हैं। उन्होंने बच्चों के साथ कुछ समय भी व्यतीत किया।
इस मौके पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया यह निरीक्षण राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा जेजे एक्ट में नवीनीकरण हेतु कराया गया, जिसमें सभी प्रकार की व्यवस्था सुचारू मिली। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण से जिम्मेदारी का एहसास होता है व समिति आगे प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाती है। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर के अलावा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पदमा रानी ,जिला बाल अधिकारी रितु राठी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रीना, फितरत अली इत्यादि मौजूद रहे।