Surprise Inspection of District Secretariat : एसडीएम ने किया जिला सचिवालय भवन का निरीक्षण

0
149
Panipat News/Surprise Inspection of District Secretariat
एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर के पास सफाई व्यवस्था को चेक करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Surprise Inspection of District Secretariat, पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देश पर पानीपत एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल ने बुधवार को जिला सचिवालय के सभी तलों पर बने विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को तथा संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्यालयों में सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • सफाई व्यवस्था की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश

पानी समय पर बदलने व उनकी साफ-सफाई रखने के निर्देश

उन्होंने कहा कि हम सब हर रोज समय का सबसे ज्यादा हिस्सा अपने कार्यालयों में गुजारते हैं, इसलिए हमें यहां की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कॉमन शौचालय का इस्तेमाल करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कूलरों का पानी समय पर बदलने व उनकी साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को भी जिला सचिवालय की सभी मंजिलों पर नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली पुलिस ने यूपी में बृजभूषण के घर गवाहों के बयान दर्ज किए

यह भी पढ़ें : US on Indian Democracy: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम

Connect With Us: Twitter Facebook