Aaj Samaj (आज समाज)पानीपत : रविवार को गुड़गांव सेक्टर 47 स्थित वेडलॉक होटल एक बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, कश्मीर, प्रादेशिक सभा की चुनाव कार्य प्रणाली में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें उत्तरांचल के प्रमुख अशोक सोमानी रेवाड़ी, की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित प्रधान गुडगांव से राजेंद्र कलंत्री, भटिंडा से सचिव जगदीश मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पानीपत सुरेश काबरा को दिया गया, संगठन मंत्री सिरसा से आनंद बिहानी एवं कुछ अन्य पदों के लिए अलग-अलग जिला सभाओं के लोगों को जिम्मेदारी दी गई।

पूर्ण रूप से जिम्मेदारी से निभाने का वायदा किया

संस्था के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष सुरेश काबरा ने बताया कि पांचों राज्यों में प्रत्येक जिला सभा में जाकर समाज के हर व्यक्ति को जोड़कर आगे बढ़ने का काम किया जाएगा एवं सभी जिला प्रधान, सचिव एवं पदाधिकारी, जोकि आए हुए थे, अपील की, अधिकतम सहयोग देकर प्रादेशिक महेश्वरी सभा का खजाना भरने में सहयोग करने की कृपा करें, ताकि प्रादेशिक स्तर की कोई भी सामाजिक गतिविधि धन की कमी से नहीं रुके। साथ ही यह बताया कि विगत 6 वर्षों से प्रधान जिला माहेश्वरी सभा का कार्यभार संभाला हुआ था एवं आश्वस्त किया कि प्रादेशिक स्तर की कोषाध्यक्ष पद की गरिमा को पूर्ण रूप से जिम्मेदारी से निभाने का वायदा किया। आज की गुड़गांव बैठक में पानीपत से बद्री सोमानी पहलाद बहेड़िया, फरीदाबाद से ओपी पसारी, बहादुरगढ़ से पूर्व सचिव सतीश माहेश्वरी, अबोहर से पूर्व प्रधान प्रदीप पेडी वाल, हिसार से महेश राठी, लुधियाना से, अमित शारडा इत्यादि मौजूद रहे।