- ज़िले की अमीर पंचायत बाल जाटान के सरपंच बने सुरेन्द्र राठी
- बड़ा भाई नरेंद्र राठी पूर्व सरपंच तो भाभी सुदेश राठी रह चुकी है जिला परिषद चेयरमैन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले की अमीर पंचायत बाल जाटान की चुनावी जंग में सुरेन्द्र राठी ने सरपंच पद पर बाजी मारी। मङलौङा खंड के बाल जाटान गांव की पंचायत जिले की सबसे अमीर पंचायतो में से एक है। इस गांव के पंचायत चुनाव पर आस- पास के क्षेत्र में भी पूरी चर्चा बनी हुई थी। यहां के चुनाव में उस समय और भी ज्यादा चर्चा का माहौल बन गया था जब गांव के पुर्व सरपंच नरेन्द्र राठी का नामांकन रद्द हो गया था तथा जेजेपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश काला के भाई राजेश नैन चुनावी जंग में कूद गए थे।
कुल पाँच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे
नरेन्द्र राठी ने अपने भाई सुरेन्द्र राठी कवरिंग प्रत्याशी पर ही अपने भाग्य को आजमाया और विजयी हासिल की। गांव में सरपंच पद के लिए कुल पाँच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। गांव में सरपंच पद के लिए कुल मत 2356 में से 2183 का भुगतान हुआ। सुरेन्द्र राठी ने 840 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश नैन को 308 मतों से हराया। नवनिर्वाचित सरपंच सुरेन्द्र राठी ने बताया कि मैं अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने पूरे गांव की 36 बिरादरी की सम्मानित जनता व मेरे जीवन के मार्गदर्शक मेरे बड़े भाई व पूर्व सरपंच नरेन्द्र राठी को देता हूं।
सुरेन्द्र राठी की जीत से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल
उन्होंने बताया कि मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और गांव के विकास कार्यों में और भी तेजी लानी है। उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र राठी के बड़े भाई नरेन्द्र राठी भी बाल जाटान के पुर्व में सरपंच रह चुके हैं और भाभी सुदेश राठी भी पूर्व में जिला परिषद की चेयरपर्सन रह चुकी है। सुरेन्द्र राठी पेशे से किसान है और पत्नी रूबी राठी गृहणी औरत है। सुरेन्द्र राठी की जीत से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल हैं।