- सरकार ने योजना के प्रति उपभोक्ताओं का अच्छा रुझान देखते हुए 31 दिसंबर तक बढ़ाई समय सीमा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए सरचार्ज माफी योजना-2022 शुरू की है। योजना पहले 30 नवंबर तक थी, उपभोक्ताओं का अच्छा रुझान देखते हुए सरकार ने सरचार्ज माफी योजना 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ता उठा सकते हैं, जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था और अभी तक भी बिल बकाया है। यह योजना कनैक्टिड और डिस्कनैक्टिड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है।
ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये