Panipat News : निगम चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक ने ली बैठक

0
109
Supervisor took meeting regarding corporation elections
  •  निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र रूप से करवाएं जाएं निगम के चुनाव: मनीता मलिक

(Panipat News) पानीपत। निगम चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक मनीता मलिक ने शुक्रवार को उपायुक्त कैम्प कार्यालय में निगम चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि चुनाव को लेकर कोई भी अधिकारी कौताही ना बरते।निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र रूप से चुनाव सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी चुनाव डयूटी में निभाई जाने वाली भूमिका पर विशेष ध्यान दें, यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी चुनाव डयूटी में कौताही बरतता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि जिला में निगम चुनाव को लेकर रैली स्थल और पोस्टर बैनर इत्यादि लगाने के स्थान चिन्हित किए जाएं। संवेदनशील बूथों पर सभी सम्बंधित अधिकारी व्यक्तिगत दौरा करें। यही नहीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष चौकसी भी बरती जाए।

मनीता मलिक ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से जो भी दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल से काम करें। चुनाव के दौरान यदि किसी भी अधिकारी को दिक्कत आती है तो वह रिर्टनिंग अधिकारी से सम्पर्क करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि चुनाव डयूटी में लगे सभी अधिकारी ईमानदारी से चुनाव सम्पन्न करवाएं।इस मौके पर एसडीएम एवं रिर्टनिंग अधिकारी ब्रह्मप्रकाश, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी राजबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, जीएम रोड़वेज विक्रम कम्बोज इत्यादि सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Rewari News : समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने की जनसुनवाई