आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (मडलौडा)। सनराइज पब्लिक स्कूल भालसी में पारितोषिक वितरण समारोह व वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जगमिंदर सिंह सागवान ने शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती माता पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। सभी मुख्य अतिथि व गणमान्य लोगों को तिलक लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिससे दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों ने अनाथ थीम, पिता बेटी थीम, व्यक्तित्व विकार विषय, भूख विषय, स्टिक डांस, बार्बीडॉल डांस और शास्त्रीय नृत्य आदि प्रस्तुत किए।
छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया
अभिभावकों व कस्बा के गणमान्य लोगों ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों का काफी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के चैयरमैन नरेश कुमार नैन ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अभिभावकों का स्वागत किया। चेयरमैन ने शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार ने अभिभावकों से स्कूल के विकास के बारे सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों उच्च शिक्षा के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनाना है। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल में चलाए जाने वाली सभी गतिविदियों के बारे अवगत कराया। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश नैन ने सभी अभिभावकों, स्टाफ के सभी सदशयों व बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये