Aaj Samaj (आज समाज),Sunrise Public School Matlauda, पानीपत :सनराइज पब्लिक स्कूल मतलौडा का 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहे। जानकारी देते हुए स्कूल चेयरमैन नरेश नैन ने बताया कि 12वीं कक्षा में 95 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें से 25 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में अंकित नरवाल ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम प्राप्त किया। छात्रा सिमरन ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इशिका ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
141 बच्चों में से 48 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया
उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा में 141 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें से 48 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। अर्पित कुमार ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यश ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लविश ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल चैयरमैन नरेश कुमार नैन व स्कूल प्राधानाचार्य मुकेश नैन ने बच्चों को शानदार अंक प्राप्त करने पर बधाई दी और जीवन में सफलता प्राप्त करते रहने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास
यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस