Sunderkand Lesson : विराटनगर पार्क में श्री सनातन धर्म संगठन द्वारा पवित्र सुंदरकांड का पाठ का आयोजन

0
147
Panipat News/Sunderkand lesson
Panipat News/Sunderkand lesson
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पवन पुत्र हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विराटनगर पार्क में श्री सनातन धर्म संगठन पानीपत द्वारा पवित्र सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विराट नगर वासियों ने पवित्र चौपाइयों का पाठ किया। संघ के पूर्व प्रचारक रहे रमेश नागरू, वार्ड नंबर 20 के पार्षद लोकेश नागरू व वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजीव दहिया  का इस अवसर पर आयोजनकर्ता विराटनगर फेस वन रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान किया गया।सुंदरकांड के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया। विराट नगर के प्रधान राजकुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आदर सत्कार व धन्यवाद किया। इस अवसर पर रमेश चांदना, सुरेंद्र रहलन, विपिन चुघ, डी एन गाबा राजीव कंसल, अनिल मदान, अशोक चोपड़ा, सीपी गुलाटी, भास्कर, अभिनव धवन आदि उपस्थित रहे।