Aaj Samaj (आज समाज),Summer Workshop from 12 to 21 June,पानीपत: कला एवं संस्कृति कार्य विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में 12 से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें नृत्य संगीत रंगमंच पर चित्रकला से संबंधित विभिन्न विधाओं हेतु बच्चों को इंकलाब के बारे में सिखाया जाएगा। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में नृत्य संगीत रंगमंच चित्रकला से संबंधित छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं इसमें पंजीकरण करने के लिए विभाग की ईमेल आईडी आर्ट एंड कल्चरल अफेयर्स एचआरवाई एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून रखी गई है। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना नाम पिता का नाम माता का नाम जन्म तिथि आयु मोबाइल नंबर स्थाई पता दूरभाष संख्या ईमेल वर्कशॉप का विषय तथा अन्य संबंधित जानकारी सहित आवेदन पत्र भरकर कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।