Aaj Samaj (आज समाज),Summer Camp & Health Checkup Camp,पानीपत :
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में समर कैम्प तथा आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसायटी द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया की धर्मपत्नी आरती दहिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान बाल भवन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बच्चों की डांस प्रतियोगिता एवं मेकअप प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए आरती दहिया ने कहा कि वर्तमान समय में हम सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना बहुत जरूरी है।
  • बालभवन में समर कैम्प एवं हेल्थ चेकअप कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची डीसी की धर्मपत्नी

 

बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया की धर्मपत्नी आरती दहिया।

बाल भवन परिसर का निरीक्षण किया

उन्होंने कहा कि बाल भवन में आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा लगाया गया हेल्थ चेकअप कैम्प बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। उन्होंने सोसायटी के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के हेल्थ चेकअप कैम्प लगाकर जनहित का कार्य करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने बाल भवन परिसर का निरीक्षण भी किया और बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न आकृतियों को भी देखा।

 

हेल्थ चेकअप टीम के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य को चेक करते हुए डॉक्टरों की टीम।

30 जून तक चलेगा कैंप

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि प्रदेश भर में पानीपत जिला का ऐसा पहला बाल भवन है, जिसमें हर रोज बच्चों को वैरायटी फूड दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों के उत्थान के लिए बाल भवन में एक जून से 30 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया है, ताकि बच्चों के उद्धार के लिए उन्हें भविष्य के बारे में जानकारियां दी जा सके। इस अवसर पर पोषण अभियान की जिला समन्वयक डॉ. श्रेया मिढ्ढा, सहयोग चेेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों सहित बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे।