Aaj Samaj (आज समाज),Summer Camp At Dr MKK Arya Model School ,पानीपत : डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में 21 मई से शुरू हुए ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन 30 मई को किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान बच्चे विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में भाग ले रहे हैं। खेल में क्रिकेट, बास्केटबॉल, स्केटिंग, चिट चैट, संचार कौशल, चित्रकला कौशल, सुलेख प्रशिक्षण, नृत्य के भिन्न शैली और चरण, संगीत प्रशिक्षण में स्वरों का आरोह-अवरोह, ताइक्वांडो, मिट्टी के बर्तन बनाना, योग और ध्यान आदि में आनंद की अनुभूति की। इस शिविर में बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेते हैं। बच्चों के उत्साह को देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर ने बच्चों के साथ इस आनंददायक क्षण को व्यतीत किया और उनमें नवीन ऊर्जा का संचार करने के लिए प्रत्येक क्रियाकलाप में भाग लेकर सभी की प्रशंसा की। बच्चे इन्हें अपने साथ पाकर नई ऊर्जा महसूस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि
यह भी पढ़ें : 24 May Covid Update: देश में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले, 6 मरीजों की मौत