Aaj Samaj (आज समाज),Summer Camp, पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन 21 मई से आरंभ होकर तथा समापन 30 मई को किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर, जसबीर तथा अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर किया गया।
बच्चों ने गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया
कक्षा दूसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जैसे खेल में क्रिकेट, बास्केटबॉल, स्केटिंग, चिट चैट, संचार कौशल, चित्रकला कौशल, सुलेख प्रशिक्षण, नृत्य के भिन्न शैली और चरण, संगीत प्रशिक्षण में स्वरों का आरोह-अवरोह, ताइक्वांडो, मिट्टी के बर्तन बनाना, योग और ध्यान आदि प्रमुख थे। ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों को स्वतंत्र कर प्रकृति की गोद में लाता है। इसमें बच्चे सामाजिक व सामूहिक जीवन व्यतीत करना सीखते हैं। शहर की हलचल व इंटरनेट के विभिन्न उपकरणों से दूर रहते हैं। विद्यालय के इस शिविर में बच्चों ने मौज-मस्ती से भरी गतिविधियां उत्साहपूर्वक पूरी की और इनसे नए कौशल सीखने का अवसर मिला।
समर कैंप का उद्देश्य छात्रों को जोड़े रखना
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर न केवल मौज-मस्ती करने की जगह है, बल्कि नवीन कला व कौशल सीखने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि इस समर कैंप का उद्देश्य छात्रों को जोड़े रखना है और उन्हें किसी भी रूप में अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए एक समान मंच प्रदान किया। उन्होंने मस्ती करते हुए न केवल यादों को संजोया बल्कि वे अपने डर का सामना करने, नई चीजों को आजमाने में सक्षम हुए।