Summer Camp at Bal Bhavan : बाल भवन में एक जून से शुरू हो रहा ग्रीष्मकालीन शिविर 

0
230
Panipat News/Summer Camp at Bal Bhavan
Panipat News/Summer Camp at Bal Bhavan
Aaj Samaj (आज समाज), Summer Camp at Bal Bhavan,पानीपत :
पानीपत बाल भवन में प्रतिवर्ष की भांति एक जून से ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता और उपायुक्त वीरेंद्र दहिया के नेतृत्व में शिविर होगा। शिविर में बच्चों को डांस, जूडो, कराटे, ब्यूटी पार्लर और फैशन डिजाइनिंग की ट्रेनिंग निशुल्क दी जाएगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि शिविर में मुख्य तौर पर झुग्गी झोपड़ी स्लम एरिया के बच्चों को जोड़ा जाएगा ताकि ऐसे बच्चों की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। जिसके लिए अभिभावकों को बाल भवन में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कैंप के बारे में बाल भवन के नम्बर 0180-2652527 पर जानकारी ले सकते है।
  • सहयोग की टीम बच्चों के खानपान का उठाएगी खर्च
  • एक जून से 30 जून तक चलेगा कैंप

सहयोग की टीम कैंप में भाग ले रहे बच्चो का रखेगी ख्याल

पिछले वर्ष की भांति सहयोग की टीम इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन शिविर को स्पॉन्सर करेगी। पूरे शिविर में सहयोग की टीम बच्चों के खान-पान से लेकर हर चीज का ख्याल रखेगी। सहयोग टीम से गौरव लिखा ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले अबकी बार सहयोग की टीम बच्चों के लिए बेहतर कर करेगी ताकि हरियाणा के तमाम जिलों के लिए पानीपत बाल भवन एक मिसाल बने और प्रत्येक जिले में कैंप के दौरान बच्चों का सहयोग के लिए संस्थाएं सामने आ सके।