Summer Camp : समाज की मुख्य धारा से प्रत्येक बच्चे को जोड़ना बाल कल्याण परिषद का पहला काम : रंजिता मेहता

0
194
Panipat News/Summer Camp
Panipat News/Summer Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Summer Camp, पानीपत : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता  पानीपत बाल भवन मुख्यतिथि के तौर पर ग्रीष्मकालीन शिविर का ज्योत प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी भी मौजूद रही।पहले दिन कैम्प में बच्चो की संख्या डेड सो से ज्यादा रही। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का पहला मकसद ही गरीब असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों की प्रतिभा निखार कर उनको समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ना है। इसी लिए शिविर में ऐसे बच्चो को ही सीखने में प्राथमिकता दी जाती है।शिविर के शुभारम्भ पर रंजिता मेहता का बच्चो के प्रति विशेष प्रेम देखने को मिला। रंजिता मेहता ने बताया कि शिविर 1 जून से 30 जून तक चलेगा इसमें बच्चो को डांस जुडो कराटे ब्यूटी पार्लर आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी।

बाल भवनों में शुरू किए जाएंगे स्विमिंग पूल

रंजिता मेहता ने बताया कि जल्द ही ज्यादातर जिलों में स्विमिंग पूल भी परिषद बनवायेगा ताकि यही बच्चे इन दिनों में स्विमिंग सीख सके और एक्टिव बने। मेहता ने बताया कि  फिलहाल सभी जिलों में परिषद ने अपने प्रोजेक्ट बढ़ाये है। बाल संगम क्रेच अडॉप्शन सिलाई सेंटर भठो पर स्कूल कम्पूयटर कोर्स ब्यूटी पार्लर कोर्स  पहले  से तेज गति से चल रहे है।

मुख्य्मंत्री ने बड़ाया परिषद का बजट 

रंजीता मेहता ने बताया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बच्चों के प्रति प्रेम इस बात में दिखाई देता है कि उन्होंने बच्चों के चहुमुखी विकास के के लिए बाल कल्याण परिषद का बजट 5 करोड बढ़ाया है।
  • ग्रीष्मकालीन शिविर का रंजीता मेहता ने किया शुभारम्भ

सहयोग टीम की तारीफ एक महीना सहयोग बच्चो का उठाएगी खर्च

मानद महासचिव रंजीता मेहता व जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने इस दौरान सहयोग टीम की जमकर प्रशंसा की। रंजीता मेहता ने कहा कि सहयोग टीम ने पिछले वर्ष भी इन्हीं गरीब स्लम एरिया के बच्चों के खानपान का पूरे महीने भर कैंप में ख्याल रखा था और इस बार भी सहयोग की टीम ने इन बच्चों के खानपान का खर्च उठाया है। इसलिए सहयोग टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वही सहयोग टीम से गौरव लिखा ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए हर एक व्यक्ति के अंदर होना चाहिए और इन बच्चों के लिए सहयोग की टीम हमेशा तैयार रहेगी।
पत्रकारों और निर्णायक मंडल को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मानद महासचिव रंजीता मेहता व जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने जिले के तमाम पत्रकार और पिछली प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी कार्यक्रम अधिकारी अमित मलिक अकाउंटेंट सुदेश व स्टाफ सदस्य समेत बाल भवन के लाइफ टाइम मेंम्बर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी

यह भी पढ़ें : Indian Space Research Organization: मलेरकोटला का 10वीं कक्षा का छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित।

Connect With Us: Twitter Facebook