Aaj Samaj (आज समाज), Sumit Sharma First in PPT competition, पानीपत: जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का पंडित चिरंजी लाल शर्मा महाविद्यालय करनाल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन रहा। सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल शर्मा महाविद्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता द्वारा जिला स्तर पर 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के 18 विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया।
आईबी पीजी कॉलेज के छात्रों ने 5 प्रतियोगिताओं में भाग लिया
इस प्रतियोगिता में आईबी पीजी कॉलेज के छात्रों ने 5 प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें पीपीटी में लगभग 7 प्रविष्टियां थी। इन सात प्रविष्टियों में से सुमित शर्मा (बीकॉम द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में आठ प्रविष्ठियां थी, जिसमें से रोहित जोशी (बीसीए द्वितीय वर्ष ) दूसरे स्थान पर रहे और तृतीय स्थान पर वृत्तचित्र में जिसमें पांच प्रविष्टियां थी उसमें सक्षम (बीकॉम तृतीय वर्ष) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी समय-समय पर अपने महाविद्यालय के साथ-साथ दूसरे महाविद्यालय में भी भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और महाविद्यालय का नाम रोशन करते हैं साथ ही इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर वे अपने सुखद भविष्य का निर्माण करते हैं जिससे उनके आत्मबल में वृद्धि होती है।
विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और अपनी टीम की कार्य के लिए प्रशंसा की
इसी के तहत पंडित चिरंजी लाल शर्मा करनाल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कानूनी प्रकोष्ठ विभाग की संयोजिका डॉ पूनम मदान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनके लगन व मेहनत के कारण आया है साथ ही भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और अपनी टीम की कार्य के लिए प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता को श्रेष्ठ और सफल बनाने में डॉक्टर निधि मल्होत्रा, प्रो. रेखा शर्मा व प्रोफेसर मंजली का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन