• इससे पूर्व में भी पानीपत में बतौर बीडीपीओ दे चुके हैं अपनी सेवाएं

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। सुमित चौधरी ने सोमवार को नए जिला एवं विकास पंचायत अधिकारी के पदभार सम्भाल लिया। बतौर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी वे पंचायत से सम्बंधित विकास कार्यो को देखेंगे। उन्होंने बताया कि वे पानीपत जिला से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इससे पूर्व में भी विगत 2011 में जब ये बतौर बीडीपीओ सरकारी सेवा में आए थे तो इनकी पहली ज्वाईनिंग बीडीपीओ बापौली के रूप में हुई थी, इसके बाद वे समालखा, मडलौडा में भी बीडीपीओ के पद को सुशोभित कर चुके हैं और सोमवार को पद्ïदोन्नति के बाद उनकी पहली ज्वाईनिंग भी जिला पानीपत में ही हुई है।