Panipat News : आईबी के सुमित आनंद ने कुवि की मेरिट सूची में किया प्रथम स्थान प्राप्त

0
128
Sumit Anand of IB got first position in the merit list of Kuvi.

(Panipat News) पानीपत। आई. बी .स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम के छठे सेमेस्टर के सुमित आनंद ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारा महाविद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अग्रसर रहता है और इसी वजह से चाहे ऑफलाइन परीक्षा हो या ऑनलाइन परीक्षा हमारे विद्यार्थी हर कोर्स में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह बात बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

बीकॉम के छठे सेमेस्टर के छात्र सुमित आनंद ने 3376 अंक लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के महासचिव एल. एन .मिगलानी एवं उप प्रधान बलराम नंदवानी ने सुमित को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि जो विद्यार्थी आत्मविश्वास एवं लगन से पढ़ाई करते है, वो इन विद्यार्थियों की तरह महाविद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन करते हैं। इस अवसर पर डॉ. सुनित शर्मा,प्रो अजय, प्रोफेसर माधवी, प्रोफेसर राजेश बाला, प्रोफेसर रूहानी शर्मा प्रोफेसर रीना एवं प्रोफेसर रुचिका मौजूद रहे।