Aaj samaj (आज समाज),Sumit Anand First in The Merit List of KUK,पानीपत: आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का छात्र सुमित आनंद ने बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया। सुमित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों
को तथा कड़ी मेहनत को दिया। सुमित आनंद ने 83.71 प्रतिशत प्राप्त किए। इस अवसर पर आईबी प्रबंधन समिति के धर्मवीर बत्रा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की परंपरा के अनुरूप प्रथम स्थान पाकर अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान करने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सुनीत शर्मा ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों को दिया। इस अवसर पर अजय पाल सिंह, प्रो राजेश बाला, प्रो एलरूहानी शर्मा, प्रो रीना व प्रो रुचिका बत्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि