आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। होनहार बिरवान के होत चिकने पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए गांव सिवाह की एक गरीब परिवार की 38 वर्षीय सुमन देवी ने दिल्ली के  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नेशनल पैरा पावर लिफ्टिंग 2023 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। आगे बढ़ने की कोई आयु सीमा भी निर्धारित नहीं हो सकती।

पानीपत और हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किया

सुमन देवी को गांव सेवा ग्राम पंचायत की ओर से आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने 51 सौ रुपए की राशि देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर प्रधान आर्य रणदीप कादयान ने बताया कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय नेशनल पैरा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 26-27 28 मार्च को 2023 को आयोजित हुई थी जिसमें सुमन देवी ने सिल्वर मेडल जीतकर ग्राम सिवाह जिला पानीपत और हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किया है।

बचपन से ही खेल में नाम कमाया

इस उपलब्धि के लिए उन्हें ग्राम पंचायत सिवाह और अपने विद्यालय की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर सुमन देवी ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा जिला जींद के गांव निडाना में हुई और उन्होंने बचपन से ही खेल में नाम कमाया है, लेकिन जब वे कक्षा 6 में पढ़ती थी तब वे एक पैर से विकलांग हो गई, लेकिन उनकी मां अंगूरी देवी ने हमेशा उनका साथ दिया और खेलों के प्रति लगातार प्रेरित करती रही, उन्होंने निडाना गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं कक्षा पास की उसके बाद वर्ष 2006 में पानीपत जिले के गांव सिवाह के प्रदीप प्रजापत के साथ उनकी शादी हो गई।

पति ने बढ़ाई हिम्मत… दिया साथ

अब उनके पास दो पुत्र हैं सौभाग्य से उन्हें प्रदीप प्रजापत के रूप में खिलाड़ी पति मिले और एक दिन सुमन पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में अपने पति के साथ खेल प्रतियोगिताएं देखने गई तो उनके अंदर की प्रति भावना जागृत हो गई। उन्होंने तभी 45 किलो वजन प्रथम प्रयास में ही उठा दिया। यह देखकर उनके पति प्रदीप प्रजापत काफी प्रभावित हुए। उन्होंने अगले ही दिन गांव सिवाह के मैक्स जिम में प्रशिक्षण के लिए एडमिशन दिला दिया। यहां पर नवीन कादयान की देखरेख में उन्हें प्रतिदिन 2 घंटे अभ्यास करवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र का ही प्रभाव है कि सुमन ने 2018 में चेन्नई में आयोजित पैरा पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर साबित किया कि प्रतिभा घर में नहीं बैठ सकती।

आर्थिक तंगी के बावजूद खिलाड़ी बनाने का सपना

इसके बाद वर्ष 2021 में पैरा पावर लिफ्टिंग नेशनल में कांस्य पदक मिला उन्होंने कहा कि अब वे इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण लेंगी, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर भारत और हरियाणा का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर उनके पति प्रदीप प्रजापत ने कहा कि उनके पास भले ही आर्थिक तंगी रही हो, लेकिन वह अपनी पत्नी सहित दोनों बच्चों को भी खिलाड़ी बनाने के सभी प्रयास करेंगे। इस अवसर पर गांव सिवाह की वर्तमान सरपंच सुनीता कादयान ने बताया कि उनकी पंचायत की ओर से गांव सिवाह के पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों और कक्षा 10वीं और 12वीं में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी जब तक वह सरपंच है प्रतिवर्ष पुरस्कृत करती रहेंगी।