- वारदात के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर में असंध रोड पर एक शुगर मिल कर्मी को बीच सड़क पर चाकू घोंप कर घायल कर दिया। बदमाशों ने युवक से पुरानी रंजिश निकालते हुए वारदात को अंजाम दिया। चाकू मारने के बाद आरोपी मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को उसके साथी ने तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने घायल की शिकायत के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लंच के लिए घर के लिए जा रहा था आशीष
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में आशीष ने बताया कि वह गांव गांजबड़, पानीपत का रहने वाला है। वह शुगर मिल पानीपत में नौकरी करता है। 20 अगस्त की दोपहर 2 बजे वह ड्यूटी से दोपहर में लंच के लिए घर के लिए जा रहा था। उसके साथ दोस्त गौरव निवासी गांव कुडलान (करनाल) भी था। दोनों गौरव की ही बाइक पर सवार थे। जब वे असंध रोड पर अंकित फिलिंग स्टेशन नहर बाइपास के पास पहुंचा तो वहां अचानक एक बाइक पर सवार 3 युवक आ धमके। उन्होंने आते ही आशीष के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
बचने के लिए भागने की कोशिश करने लगा इसी बीच बदमाश ने चाकू से 2 वार कर दिए
आशीष उनसे बचने के लिए भागने की कोशिश करने लगा, इसी बीच एक बदमाश ने उसके दाहिने तरफ चाकू से 2 वार कर दिए, जिससे आशीष घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आशीष का कहना है कि वे कुल 5 हमलावर थे, जिनमें से तीन को वह पहचानता है। उनके नाम दीपक गांव गोली माजरा करनाल, नीरज निवासी सौदापुर पानीपत व आशू गोयला खेड़ा निवासी पानीपत है। इनके साथ काफी समय पहले कहासुनी हुई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने हमला किया।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ