Panipat News सुदर्शन फाउंडेशन ने घर-घर जाकर बांटे पौधे,  पहला पौधा विधायक की धर्मपत्नी नीरू विज को देकर की शुरुआत 

0
90
Sudarshan Foundation distributed saplings from door to door
पानीपत। सुदर्शन फाउंडेशन ने पर्यावरण को बचाने की मुहिम के तहत हुडा सेक्टर-24 में पौधे बांटे और रोपित किए। फाउंडेशन ने दर्जनों घरों में फलदार व छायादार पौधे वितरित किए। जिसमें आम, अमरूद, अनार, नीम, शीशम जैसे पौधे शामिल थे। फाउंडेशन कुछ समय पहले भी हुडा के सेक्टरों में दर्जनों पौधे रोपित कर चुका है। नीरू विज ने कहा कि सुदर्शन फाउंडेशन समाज में अपनी विशेष भागीदारी निभा रहा हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए फाउंडेशन जो कार्य कर रहा है वो सराहनीय है। सुदर्शन फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी चुनौतियों का मूल कारण दुनिया की तेजी से बढ़ती आबादी है। सदस्यों ने कहा कि हम सब को मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना चाहिए। तभी आने वाले भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। इस मौके पर दीक्षित जैन, जय तनेजा, मोहित गर्ग, लक्ष्य चावला मौजूद रहे।