कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर ऐसे आयोजन बार-बार होने चाहिए : रविन्द्र भाटिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र मेला ग्राउंड निकट ब्रह्मसरोवर में गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में मुरारी बाबू द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन में मंगलवार को पानीपत से भाजपा जिला महामंत्री रविंदर भाटिया पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर ऐसे आयोजन बार-बार होने चाहिए। इस अवसर पर देश-विदेश में जो लोग आते हैं उन्हें हमारी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है और हमारी युवा पीढ़ी को भी सनातन संस्कृति को गहराई से जानने का अवसर प्राप्त होता है।
ऐसे आयोजनों में अपने परिवार सहित जरूर हिस्सा लेना चाहिए
हमें ऐसे आयोजनों में अपने परिवार सहित जरूर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि हमारे बच्चों में भी वही संस्कार और व्यवहार बन सके जो जो श्री कृष्ण जी ने गीता के संदेश के माध्यम से अर्जुन को बताए थे। यह अवसर पर श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति पानीपत से प्रधान सुरेश अरोड़ा,सुनील ग्रोवर, अविनाश शर्मा और जिओ गीता संगठन के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी से दक्षिणी शहरी मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, उत्तरी शहरी मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, पंडित पंकज शर्मा व भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी विशाल गोस्वामी पहुंचे।