एलिमेंट ऑफ सक्सेसफुल कम्युनिकेशन विषय पर हुआ कार्यशाला का सफल आयोजन

0
123
Panipat News/Successfully organized workshop on the topic of Element of Successful Communication
Panipat News/Successfully organized workshop on the topic of Element of Successful Communication
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एलिमेंट ऑफ सक्सेसफुल कम्युनिकेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता सॉफ्ट स्किल एंड लाइफ स्किल ट्रेनर “दी व्हाइट लिली ट्रेनिंग सर्विसिज” की मिनाक्षी गुप्ता ने शिरक्त की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व उनका आभार वयक्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को उज्ज्वल करने में कम्युनिकेशन स्किल्स को अच्छा करने की बहुत ज्यादा जरुरत है।

सॉफ्ट स्किल बेहतर होगी

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ संचार कौशल पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही प्राचार्य ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों मे बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए जिससे उनकी सॉफ्ट स्किल बेहतर होगी ही और उन्हें अपने करियर व भविष्य को बेहतर बनाने में आसानी रहेगी। अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ की सम्नव्यक डॉ. मिनल तालश व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा  को बधाई दी। मिनाक्षी गुप्ता ने अपने तत्वाधान में विद्यार्थियों को प्रभावी संचार कौशल, बॉडी लेग्वेज और फेस इंटरव्यू कैसे करे इसके बारे में बताया। साथ ही अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाओं के द्वारा अपने संदेश को विद्यार्थियों तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान बीए के 150 विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।