आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेंट जेवियर हाई स्कूल पानीपत में 1 मार्च और 2 मार्च 2023 को वार्षिक ‘एथलेटिक मीट’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र कुंडू का शानदार स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ‘डॉ अनुज सिन्हा’ द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मान दिया गया। चेयरमैन द्वारा स्कूल के ध्वज को फहराया गया। चेयरमैन ने बच्चों को अनुशासन व ईमानदारी से खेलने की प्रेरणा दी। सभी सदन ‘माइकल, रफेल, निकोलस और पैट्रिक’ के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। स्कूल के सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी से खेलने की शपथ ग्रहण करवाई गई। स्कूल के प्रधानाचार्य व चेयरमैन के द्वारा मशाल प्रज्वलित की गई।
प्रत्येक कक्षा के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया
स्कूल के राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों ने मशाल मार्च किया। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को उत्साहित करने के लिए एक भाषण दिया गया। प्रत्येक कक्षा के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल विभाग के कोऑर्डिनेटर विकास सर तथा शिक्षक संजीव, मुकेश सर, पारस और आकांक्षा ने पूरे समारोह का कार्यभार अच्छे से संभाला। इन्होंने छात्रों को अभ्यास भी करवाया। मंच संचालन शिक्षक अवनीत और शिवानी द्वारा बहुत बेहतरीन तरीके से किया गया। शिक्षक अर्पित और डिंपल ने सभी गेम्स का परिणाम तैयार किया। दोनों ने अच्छे निर्णायक की भूमिका निभाई।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत भी किया
पहली कक्षा से कायम व दीक्षा, दूसरी कक्षा से अरनव और हेनेल, तीसरी कक्षा से अरनव और रिद्धिमा, चौथी कक्षा से तनिष्क और दृष्टि, पांचवी कक्षा से रणबीर और डोली, छठी कक्षा से अंशुल और लावण्या, सातवीं कक्षा से आदर्श और पलक, आठवीं कक्षा से आयुष और माही, नवी कक्षा से हर्ष और नैंसी तथा 11वीं कक्षा से शिवम में प्रथम स्थान का स्वर्ण पदक हासिल किया। कुछ खिलाड़ियों ने सिल्वर और कांस्य पदक भी हासिल किए। सभी गेम्स में अर्पित सर का माइकल हाउस विजेता रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अनुज सिन्हा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर (खेल) विकास शर्मा, कोऑर्डिनेटर आशीष जैन, निलिमा श्रीधर, शिल्पी जैन, आशीष जैन आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय गान के द्वारा खेल समारोह का संपन्न किया गया।