आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा वर्कशॉप ऑन स्पोकन इंग्लिश वन की सफलतापूर्वक समाप्ति पर उसका वेलेडिक्ट्री फंक्शन तथा वर्कशॉप ऑन स्पोकन इंग्लिश टू का इनॉग्रल कार्यक्रम कराया गया। यह वर्कशॉप महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा हर सत्र में एक बार कराई जाती है। इस वर्कशाप का उद्देश्य विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल को मजबूत बनाना है, ताकि वे भविष्य में आने वाले रोजगार संबंधी अवसरों के लिए सक्षम हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों की सीखने में रूचि तथा उत्साह की सराहना की
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय में कक्षा विषय वस्तु केंद्रित शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार कौशल भी सिखाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में उनके लिए रोजगार पाना सुगम हो सके। महाविद्यालय उपप्राचार्य प्रो. पीके नरूला ने समस्त टीम को इस प्रकार की गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों की सीखने में रूचि तथा उत्साह की भी सराहना की। उन्हें अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा आज के समय व्यवसाय की भाषा बन चुकी है।
प्रो. नीलम ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया
रोजगार के क्षेत्र में अंग्रेज़ी भाषा की इस व्यवसायिक महत्व को समझते हुए प्रो. नीलम ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप के द्वारा सरल एवं सुगम तरीके से अंग्रेजी भाषा सिखाने का प्रयास किया जाता है।छात्रों ने भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को मनोरंजक एवं आकर्षक बनाया। बीए फाइनल ईयर के छात्र सागर ने कविता वाचन किया। प्रियांसी एवं नीतू ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। अस्वनी व रमन ने डिबेट में हिस्सा लिया। द्वितीय वर्ष की छात्राओं अश्विनी एवं खुशी के द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर सीमा, डॉ निधि मल्होत्रा, प्रोफ़ेसर जोगेश, डॉ विनय वाधवा, प्रो. सोनल डोगरा, प्रोफेसर शीला मलिक, प्रो. प्रिया बरेजा, प्रोफेसर रेखा शर्मा, प्रो. स्माइली प्रो. मंजू मलिक, प्रोफेसर रेखा नैन, प्रो. सविता, प्रो. मंजिली, प्रो. सृष्टि, मंजू चंद मौजूद रहे मौजूद रहे। वर्कशॉप मेंटर प्रो. मंजू मलिक द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया गया।