आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी) द्वारा आग एवं गैस जैसे खतरे से निपटने के लिए दिनांक 22 मार्च, 2023 को पानीपत नेफ्था क्रैकर संयंत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा हाइड्रोकार्बन गैस एंव आग के खतरे से निपटने की तैयारियों के सही आकलन करने हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस ड्रिल के परिदृश्य में एटीयू यूनिट (एयू) के वेसल 16-वी-2411 (गैसोलाईन एमाइन सेपरेटर) के आउटलेट स्ट्रीम के फ्लेंज जोईंट से हाइड्रोकार्बन और एच2एस गैस के रिसाव को दर्शाया गया था। सुबह 10:34 बजे 16-वी-2411 के आउटलेट स्ट्रीम के फ्लेंज जोईंट से हाइड्रोकार्बन गैस का रिसाव होना शुरू हुआ और थोड़ी देर बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 10.39 बजे अग्नि एंव सुरक्षा प्रभारी ने मुख्य सुरक्षा प्रबन्धक से चर्चा करके आपातकालीन सायरन बजाने का आदेश दिया।
आपातकालीन सायरन बजते ही फायर स्टेशन से दमकल गाडियां साइट पर गई
10:48 बजे जब हाइड्रोकार्बन के साथ साथ एच2एस गैस भी लीक हो कर आस पास के इलाके मे फैलने लगा तब सुधांशु शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने इस घटना को एल-2 आपदा घोषित कर दिया। आपातकालीन सायरन बजते ही फायर स्टेशन से दमकल गाडियां साइट पर गई और ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव पर काबू करने के लिए फायर मॉनिटर और वाटर कर्टन के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारंभ किया। एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी को इस बारे में सूचना दी गई। उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करके लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद ठीक 11:44 बजे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण करके स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई। इस आपदा ड्रिल के बाद एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अधिक सुधार लाने के लिए अपने मूल्यवान सुझाव भी दिए।
यह भी पढ़ें : शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कांटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा