स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने गांव पूठ्ठर में मौका निरिक्षण किया

0
292
Panipat News/Subhash Chandra Executive Vice Chairman Swachh Bharat Mission Haryana
Panipat News/Subhash Chandra Executive Vice Chairman Swachh Bharat Mission Haryana

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने वीरवार को गांव पूठ्ठर में मौका निरिक्षण किया, जिसमें खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, इसराना व उपमण्डल अधिकारी, पंचायती राज इसराना मौके पर उपस्थित रहे। कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता कहने से नहीं करने से आएगी। इसे मैं से शुरू करे न कि हम से। मैं शुरू करूंगा और अपने घर, गली मोहल्ले से शुरू करूंगा, ये भावना होनी जरूरी है। स्वच्छता भाषण का विषय नहीं है, बल्कि व्यवहार से शुरू करने का विषय है।

 

स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए। स्वच्छता से मुस्कान व समृद्धि मिलती है। गांव में पहुंचने पर समस्त ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने गुलदस्ते व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। सरपंच सुमेर सिंह ने कहा कि स्वच्छता कि मुहिम में सरकार के साथ है और अपने गांव को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। उनकी इस बात का समर्थन महिलाओं सहित सभी ग्रामीणों ने किया। वाइस चेयरमैन ने गावं के गन्दे तालाब का नवीनीकरण/सौन्दर्यकरण बारे अधिकारियों को निर्देश दिए तथा गांव वासियों की विभिन्न समस्याओं बारे विचार विमर्श किया।

 

 

Panipat News/Subhash Chandra Executive Vice Chairman Swachh Bharat Mission Haryana
Panipat News/Subhash Chandra Executive Vice Chairman Swachh Bharat Mission Haryana

 

स्वच्छता कमेटी बनाने का निर्णय लिया

इसके अतिरिक्त उन्होंने फिरनी पर अतिक्रमण हटवाने बारे निर्देश दिए व ड्रेन की सफाई बारे कार्यकारी अभियन्ता सिचाई विभाग से बात भी की। इसके अतिरिक्त गांव में प्रवेश के सौन्दर्यकरण हेतू स्वच्छता बारे तथा बाल्मीकि चौपाल के लिए जगह उपलब्ध करवाने हेतू सरपंच ग्राम पंचायत पुठर व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसराना को कहा। बैठक में गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी लोगो ने सरपंच ग्राम पंचायत पुठर के नेतृत्व मे स्वच्छता कमेटी बनाने का निर्णय लिया, जिसमें सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गांव के सदस्यों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करवाने का निर्णय लिया गया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook