जिला पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पदोन्नति उपरांत बने इंस्पेक्टर
Panipat News/Sub Inspector Mahendra Singh posted in District Police became Inspector after promotion
एसपी शशांक कुमार सावन ने महेंद्र सिंह के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं
भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया प्रेरित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन ने पदोन्नति पाने वाले महेंद्र सिंह को स्टार लगा पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है, सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन किया है। उन्होंने नव पदोन्नत इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है, और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को उचित प्रकार से बखूबी निभाएगें और हर कसौटी पर खरा उतरेंगे। नव पदोन्नत इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसी वन का कार्यभार संभाल हुए है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस कर्मचारी भी तैनात रहे।