Panipat News चेतना स्कूल के 30 बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री, बच्चे ही देश का भविष्य : रघुबीर धीमान

0
94
Panipat News Study material distributed to 30 children of Chetna School
पानीपत। दीनानाथ कॉलोनी स्थित चेतना स्कूल के 30 बच्चों को श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा गोहाना रोड द्वारा पाठ्य सामग्री बांटी गई। श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा के संरक्षक विनोद पांचाल, प्रधान रघुवीर धीमान, कोषाध्यक्ष रामकरण जांगड़ा, वरिष्ठ सदस्य मास्टर ओमप्रकाश धीमान, संगठन सचिव सुनील धीमान व सदस्य मोहन लाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रधान रघुवीर धीमान ने कहा कि कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़े। उनकी सभा हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। बच्चे देश का भविष्य हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें आगे बढ़ना चाहिए तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। स्कूल की अध्यापिका बबीता ने कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगी। चेतना परिवार के सदस्य विनोद पांचाल ने श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा के पदाधिकारी का पाठ्य सामग्री में आर्थिक सहयोग देने पर धन्यवाद किया।