साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहें विद्यार्थी : एएसपी संदीप

0
364
Panipat News/Students should be aware of cyber crime: ASP Sandeep
Panipat News/Students should be aware of cyber crime: ASP Sandeep
  • साइबर क्राइम जागरूकता माह के तहत होटल प्रबंधन संस्थान पानीपत में छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को किया जागरूक
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। साइबर क्राइम जागरूकता माह के तहत होटल प्रबंधन संस्थान पानीपत में छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एएसपी संदीप कुमार ने कहा कि आधुनिकता के युग में आज हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो गया है। आम नागरिकों को इसका लाभ हुआ है वहीं अपराधी किस्म के लोग इसमें सेंध लगाकर साइबर क्राइम कर आम जनता के साथ रोज नित नए तरीके अपनाकर फ्रांड़ कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए हम सबको मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे।
एसपी संदीप ने छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम जिसमें क्रिमिनल एक्टिविटी है जो कि कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है।

साइबर अपराध से बचने के तरीके भी बताए

साइबर अपराधी इसके जरिए प्राइवेसी लेकर आपके अकाउंट से पैसे तक गायब कर देते हैं। डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड जैसे तमाम अपराध हैं, जिन्हें साइबर अपराधी अंजाम देते हैं। उन्होने इन सब से बचने के तरीके भी बताए। संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाने के लिए एएसपी संदीप का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्थान के योगेश सिंह, आशीष सिक्का, नीलम रानी, अनिल खेराटा, अनिल कुमार एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।