आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा द्वारा संचालित आर्य बाल भारती विद्यालय व आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन के संबंध में बड़े प्रेरणादायक भजन रखे। स्वामी श्रद्धानंद ने महरिशी दयानंद से प्रेरणा पाकर गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली हिंदी रक्षा देश की स्वाधीनता, धर्मरक्षा में अपना तन-मन – धन लगाकर दिया। 23 दिसम्बर 1926 को एक मतान्ध व्यक्ति अब्दुल रशीद ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने के नारे लगाए
उनके नेतृत्व में आर्यसमाज व ‘ हिन्दू महासभा ‘ ने मिलकर दो लाख व्यक्तियों की ‘ शुद्धि ‘ की थी व वापिस सनातन वैदिक धर्म की दीक्षा दी थी। रोलेट एक्ट के विरुद्ध दिल्ली में उन्होंने ही जनता का नेतृत्व किया था। अभय आर्य निदेशक, आर्य बाल भारती विद्यालय पानीपत ने बताया कि इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के बच्चों ने एक साथ शोभायात्रा भी निकाली, जिसमें जातिवाद, अलगाववाद से दूर रहने तथा अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेखा शर्मा, प्रिंसिपल मनीष घनघस, कार्यकारणी अधिकारी कुलदीप, रामपाल, अशोक, जगदेव, आचार्य राजकुमार शर्मा, जगदीश उप प्राचार्य, अमित शास्त्री आदि उपस्थित रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Parliament Winter Session Update : संसद में मास्क लगाकर पहुंचे पीएम मोदी व सभापति, चीन पर फिर हंगामा
ये भी पढ़ें : Weather Today Update : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा