Students Played film Antakshari : आईबी पीजी कॉलेज में बादशाह ए बॉलीवुड नामक प्रतियोगिता आयोजित

0
158
Panipat News/Students Played film Antakshari
Panipat News/Students Played film Antakshari
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत:  आईबी पीजी कॉलेज में शनिवार को बादशाह ए बॉलीवुड नामक प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने फिल्मी अंताक्षरी खेली। इस प्रतियोगिता में एमकॉम प्रथम वर्ष व बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में 5 टीम ने अपना हुनर दिखाया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों ने जीने की उमंग जगाए रखती है तथा उन्हें शिक्षा के लिए तरोताजा करती हैं। इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह था। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुनित शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. राजेश वाला एवं प्रो. आंचल बत्रा ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम ई सौरव, करण, जसप्रीत, द्वितीय स्थान टीम बी मुस्कान, इशिका शर्मा, दीक्षा ने प्राप्त किया।