Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स देकर किया सम्मानित

0
166
Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स देकर किया सम्मानित
Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स देकर किया सम्मानित
  • विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है इस कोर्स का उद्देश्य: डॉ अनुपम अरोड़ा

Panipat News | पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी कर रहे विद्यार्थियों के लिए शुरू किये गए ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ के चौथे बैच के सफल 25 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और कोर्स की प्रभारी डॉ दीपा वर्मा ने सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। विदित रहे कि ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ के लेवल एक, दो और तीन का कोर्स कॉलेज में शुरू किया गया है। आज लेवल एक के सफल 25 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए गए।

इस कोर्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए पानीपत स्थित इनोवेटिव कंप्यूटर एकेडमी और इसके सीए का विशेष सहयोग रहा । टैली बेंगुलुरु द्वारा जारी किये गए सर्टिफिकेटस और मात्र पंद्रह सौ रूपये की फीस में विद्यार्थियों को बहुत यह डिप्लोमा कोर्स को करवाया गया, जिसकी प्रभारी डॉ दीपा वर्मा रही। इस कोर्स की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि डिप्लोमा कोर्स के लिए विद्यार्थियों से मात्र 1500 रुपए लिए गए, जबकि इस कोर्स की आमतौर पर फीस 20 हजार से भी ज्यादा होती है।

प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि कौशल विकास को छात्राओं के मध्य पहुंचाने के लिए प्रबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए जो भी प्रशिक्षण, प्रशिक्षक, विषय एक्सपर्ट चाहिए उसका प्रबंध अवश्य किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ सॉफ्टवेयर का सफल प्रशिक्षण औद्योगिक नगरी पानीपत की मांग के हिसाब से बहुत ही सार्थक सिद्ध होगा। डॉ दीपा वर्मा ने कहा कि टैली कोर्स को सीखकर हम बहुत ही आसानी के साथ निजी क्षेत्र में नौकरी पा सकते है पानीपत शहर वैसे भी उद्योगों का शहर है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीवन जीने की कला शिक्षकों के द्वारा हमें सीखने को मिलती है