खरखौदा। कल्पना चावला विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने खण्ड स्तरीय लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया। लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिताओ में निबंध लेखन, नारा लेखन, कानूनी मुद्दों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद, कविता गायन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तैयारी, सामाजिक मुद्दे शामिल थे। यह प्रतियोगिताएं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में 16 जुलाई को आयोजित की गई थी। अनुष्का पुत्री दिनेश ने नारा लेखन में दूसरा, गुंजन पुत्री सोनु ने कविता प्रतियोगिता में दूसरा , हिमांशी पुत्री राकेश कुमार व तन्वी पुत्री देवेंद्र ने वाद-विवाद प्रतियोगिता मे भाग लेकर तीसरा स्थान प्राप्त स्थान प्राप्त किया। हिमांशु पुत्र बिजेन्द्र ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।सुमेरा पुत्री खालिद ने भाषण में तीसरा स्थान प्राप्त किया । अब सभी विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र कानूनी साक्षरता मिशन का मूल उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ जनता को भी समाज में उनके व्यवहार को आधिकारिक तरीके से नियंत्रित करने के लिए कानून के नियमों और अधिकारों के बारे में जागरूक करना है।