आइबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का भ्रमण
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आइबी पीजी कॉलेज पानीपत में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल और मेधा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि आइबी पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु मेधा संस्था द्वारा करियर एडवांसमेंट बूट कैंप के माध्यम से 21 वीं सदी के कौशल की प्रशिक्षण दी जा रही है। इसी क्रम में विद्यार्थियों को लोकल जॉब्स और उद्योगों से अवगत कराने हेतु इस भ्रमण का आयोजन किया गया।
नौकरी के अवसरों की भी जानकारी ली
इस भ्रमण में 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न प्रक्रिया जैसे मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग इत्यादि के साथ साथ नौकरी के अवसरों की भी जानकारी ली। इस भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों ने भविष्य की योजना को लेकर एक उत्साह और सकारात्मकता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा- हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ, कौशल विकास, और इंडस्ट्री एक्सपोजर जैसे क्रिया-कलापों के माध्यम से अपना सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। यह अवसर उन्हें करियर सम्बंधित सही निर्णय लेने में मदद करेगा। प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल की संयोजक डॉ अर्पणा गर्ग ने विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा और शुभकामनाएं दी। भ्रमण को सफल बनाने में प्रो. मनीष नांदल, प्रो. रुचिका एवं मेधा से क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष, विवेक, सदफ कमाल एवं शहीद की भूमिका रही।