आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। दयानंद महिला महाविद्यालय, कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन किया। कविता प्रतियोगिता में सागर राना, बीए फाइनल ईयर ने द्वितीय स्थान और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में रोहित कुमार, बीसीए फाइनल ईयर ने तृतीय स्थान, लोक नृत्य में सुमित ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विजेता विद्यार्थियों को अपनी महाविद्यालय में सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
लोक नृत्य, लोक गीत और संगीत हमें अवसाद से दूर रखते हैं
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इन प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि सरकारी नौकरियों में भी इस तरह के प्रमाण पत्र से हम लाभान्वित होते हैं। सांस्कृतिक विभाग के संयोजक डॉ. निधान सिंह ने कहा कि अगर किसी विद्यार्थी की मुख्य रुचि लोक नृत्य लोक गीत और संगीत में है तो वह इसको अपनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सांस्कृतिक विभाग की सह संयोजिका डॉ. शर्मिला यादव ने कहा कि लोक नृत्य, लोक गीत और संगीत आज के युग में हमें अवसाद से दूर रखते हैं एवं हमारे रीति रिवाज एवं परंपरा से हमें रूबरू करवाते हैं। हरियाणवी संस्कृति हास परिहास से सराबोर है एवं ये हमारी धरोहर है। इस अवसर पर डॉ. पूनम मदान, डॉ. निधि मल्होत्रा, प्रो. माधवी और प्रो. नीतू मनोचा ने सक्रिय योगदान दिया।