आईबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अंतर-जिला विज्ञान प्रदर्शनी में किया बेहतरीन प्रदर्शन

0
259
Panipat News/Students of IB College performed well in the Inter-District Science Exhibition
Panipat News/Students of IB College performed well in the Inter-District Science Exhibition
  • अंतर-जिला विज्ञान प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान में प्रथम, कंप्यूटर साइंस में द्वितीय स्थान एवं प्राणी शास्त्र विज्ञान में तृतीय स्थान हासिल किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय आईबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दो दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय फॉर गर्ल्स, घरौंडा में आयोजित अंतर-जिला विज्ञान प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान में प्रथम, कंप्यूटर साइंस में द्वितीय स्थान एवं प्राणी शास्त्र विज्ञान में तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का परचम लहराया। इस अंतर-जिला विज्ञान प्रदर्शनी में कर्नल एवं पानीपत जिले के करीब16 महाविद्यालय की 61 टीमों के लगभग 150 युवा वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। सभी छात्र-छात्राओं एवं इंचार्ज के कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग एवं विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

सभी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि यह कॉलेज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि करनाल और पानीपत जिले  के सभी महाविद्यालयों में हमारे छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है। प्राचार्य ने इस अवसर पर रसायन विभागद्याक्षा प्रो. रंजना शर्मा, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार, जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो पवन कुमार, कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रो. अश्वनी गुप्ता, रसायन विभाग से प्रो. सिमरन, जीव विज्ञान विभाग से प्रो. भावना मालिक एवं सभी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

इसके उपरान्त सभी सब्जेक्ट्स के मॉडल को लाइब्रेरी के प्रांगण में प्रदर्शित किया गया, ताकि बाकि सभी विद्यार्थी अपना  ज्ञान अर्जित कर सके। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ मोहम्मद ईसाक, डॉ निधान सिंह, डॉ अर्पणा गर्ग, प्रो. सोनिया, प्रो. इरा गर्ग, प्रो. अंजूश्री,  प्रो. किरण, प्रो रजनी एवं अन्य सभी प्राध्यापक गण, अमित कुमार, नवीन कुमार उपस्थित रहे।